AePS द्वारा आधार कार्ड से लेनदेन कैसे करें-aeps full form in hindi

AEPS full form in hindi– आज की इस डिजिटल दुनिया में हम प्रवेश कर चुके हैं घर बैठे बैठे फाइनेकल ट्रांजैक्शन आसानी से करते है। आपने अक्सर देखा होगा की लोग अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे निकालते और नगद जमा भी करते है ,आखिर आधार कार्ड के जरिये कोई व्यक्ति पैसे निकल और भेज कैसे सकता है ? आपको बता दूँ यह सब AEPS के माध्यम से संभव हो पाता है। आज के इस लेख में इस डिजिटल दुनिया की बेहतरीन डिजिटल सेवा AEPS full form in hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। और साथ ही में AEPS की नयी अपडेट को भी आपके साथ साझा करेंगे .

AEPS full form in hindi- AEPS : Aadhar Enabled Payment System

AEPS full form– AEPS का फुल फॉर्म Adhar Enabled payment system होता है। हिंदी में AEPS का फुल फॉर्म आधार सक्षम भुगतान प्रणाली होता है। 

AEPS प्रणाली का उद्देश्य आधार कार्ड के माध्यम से सभी को वित्तीय और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराकर समाज के सभी लोगो को सशक्त बनाना है। AEPS एक आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली के अलावा और कुछ नहीं है जिसके माध्यम से आप फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, भुगतान कर सकते हैं, नकद जमा कर सकते हैं, नगद निकाल सकते हैं, बैंक बैलेंस के बारे में पूछताछ भी सकते हैं.

AEPS क्या है और कैसे काम करता है

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक प्रकार का विकसित सिस्टम है जो लोगों को आधार नंबर और उनके फिंगरप्रिंट्स स्केन की मदद से वेरीफिकेशन करके माइक्रो एटीएम द्वारा व वित्तीय ट्रांजैक्शन करने की सुविधा देता है लोगों को यह ट्रांजैक्शन करने के लिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देने की जरूरत नहीं है.

इस भुगतान सिस्टम की सहायता से लोग अपने आधार नंबर के माध्यम से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है और प्राप्त कर सकते हैं यह सिस्टम वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए बहुत सुरक्षित है क्योंकि ट्रांजैक्शन के लिए बैंक जानकारी की आवश्यकता नहीं होगी जबकि ट्रांजैक्शन को अधिकृत करने के लिए खाता धारक के फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होगी!

यानी की खाता धारक को ट्रांजैक्शन करने के लिए अपनी बैंकिंग डिटेल्स देते की कोई आवश्यकता नही है वह सिर्फ अपना आधार नंबर और अपने फिंगरप्रिंट की सहायता से आसानी से नगद निकाल सकता है और जमा कर सकता है या किसी दुसरे के खाते में ट्रान्सफर भी कर सकता है। यह प्रणाली एक दम सिक्योर है।

जरूर पढ़े – क्रिप्टोग्राफ़ी क्या है ? ये कैसे हमारी privacy को सुरक्षित करती है ?

AEPS के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं :

aeps full form in hindi
  • Fund transfer -किसी के अकाउंट में पैसा भी डाल सकते हैं और किसी से पैसा ले भी सकते है!
  • Cash withdrawal : अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आपको बैंक में भटकने और लम्बी लाइन में लगने की कोई ज़रूरत नही है. आप अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र में अपना आधार कार्ड लेकर जाइये और फिंगरप्रिंट्स लगाइए ! ऐसे आप पैसे withdrawal कर सकते है.
  • Balance Enquiry : अगर आपको अपने खाते की जानकारी चाहिए या फिर बैलेंस चेक करना हो तो इससे बड़ी आसानी से बैलेंस चेक हो सकता है और आप अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आधार नंबर और फिंगरप्रिंट से बैलेंस इंक्वायरी भी  प्राप्त कर सकते हैं!
  • Cash Deposit : इस सुविधा के ज़रिये पैसे जमा करा सकते हैं अब ऐसा नहीं है कि बैंक में जाकर ही पैसे जमा होंगे आप इस AEPS के द्वारा पैसे जमा कर सकते हैं.

AEPS के लाभ :

Sr. No.

AEPS के लाभ :
1.आज कल जो बुजुर्ग लोग डिजिटल दुनिया का हिस्सा नहीं बन पा रहे है और ऐसे लोग जो सिग्नेचर भी ढंग से नहीं कर पा रहे हैं वह लोग अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र पे अपना आधार ले जाकर ट्रांजेक्शन कर सकते है।
2.लोगो AEPS के ज़रिये ट्रांजेक्शन करने के लिए अपनी पासबुक/क्रेडिट या डेबिट कार्ड ले जाने की कोई आवश्यकता नही है।
3.इससे ट्रांजेक्शन करने के लिए फिंगरप्रिंट की ज़रूरत होती है जोकि इसको बहुत ही सुरक्षित बनाता है।
4.AEPS के माध्यम से , खाता धारक अपने आधार के द्वारा प्रमाणीकरण करके अपने खाते को एक्सेस कर सकता है।
5.इसको इस्तेमाल करना सरल है।

AePS सुविधा के जरिये ट्रांजेक्शन करने के लिए आवश्यक चीजे :

सफलतापूर्वक इस सुविधा का उपयोग करने के कुछ चीज़ो का होना आवश्यक है जैसे :

  • आपके आधार का नंबर 
  • खाताधारक का फिंगर प्रिंट 
  • बैंक का नाम या IIN नंबर 
  • AePs Operator
  • Micro ATM या POS मशीन बायोमैट्रिक/fingerScanner उपकरण के साथ।

ज़रूर पढ़े – शतरंज खेल कर अपना करियर कैसे बनाये।

AePS का इस्तेमाल करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लें :

  • इस मेथड का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी मोबाइल में OTP या पिन की ज़रूरत नहीं है। 
  • AePS का उपयोग करने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 
  • अगर आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट है तो आप सिर्फ अपने प्राइमरी बैंक अकाउंट से ही लेनदेन कर सकते है। 
  • इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आप कई बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। लेकिन आप इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रति बैंक केवल एक खाते का उपयोग करने में सक्षम होंगे।
  • AePS के माध्यम से किए गए ट्रांजेक्शन का कट-ऑफ समय हर दिन रात 11 बजे होता है. यानी की रात 11 बजे से पहले किये गए ट्रांजेक्शन उस दिन के निपटान में गिने जायेंगे.

AePS लेनदेन की दैनिक सीमा :

AePS के माध्यम से किए गए लेनदेन के लिए आरबीआई द्वारा लेनदेन की सीमा निर्धारित की गई है, बैंकों को इन सभी लेनदेन के लिए ट्रांजेक्शन सीमा निर्धारित करने की पूरी छूट है। लेकिन कुछ बैंकों ने इस सुविधा के दुरूपयोग से बचने के लिए लेन-देन की सीमा निर्धारित की है।

कुछ बैंकों ने किसी ग्राहक के द्वारा किए गए कुल लेनदेन पर INR 50,000 की दैनिक सीमा निर्धारित की है, परन्तु कुछ बैंक में यह सीमा अलग हो सकती है.

जरूर पढ़े – MCA का फुल फॉर्म क्या होता है?

Best AePS सुविधा देने वाली कम्पनीज :

भारत में सबसे बेहतरीन AePS देने वाली कंपनियों के नाम निचे दिए गए है। 

  • Fino payments bank
  • DigiPay (by CSC)
  • Spice Money
  • Airtel Payments Bank
  • Yes Bank
  • RBL Bank

AePS को लाने का कारण :

भारत सरकार द्वारा “कैशलेस इंडिया” पहल के अंतर्गत इसे लाया गया है। समाज के सभी वर्गों को बैंकिंग छत्र में लाने का निर्णय लिया है। इस प्रणाली में बैंकिंग और उससे जुडी सुविधाओं को प्रदान किया जाता है। 

एईपीएस की प्रक्रिया ने एक भौतिक बैंक पासबुक और डेबिट कार्ड रखने की परेशानी को ही समाप्त कर दिया है क्योंकि लेनदेन केवल आपके आधार नंबर और आपकी उंगलियों के निशान से ही किए जा सकते हैं जोकी फिंगरप्रिंट ,आईरिस के निशान इस तकनीक को और भी जयादा सुरक्षित बनाते है।  

खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों को भी इससे लाभ मिलेगा क्युकी आज भी कुछ ग्राम ऐसे है जहाँ कम बैंको के चलते लोगो को लेनदेन में परेशानी आती है या बहुत दूर बैंक होने के कारण लेनदेन करने में दिक्कत आती है ऐसे में यह प्रणाली बहुत फायदेमंद है।

AePS New Update in hindi 2022

अभी हाल ही में NPCI ( National payment Corporation of india) द्वारा AEPS के अंतर्गत नया नियम जारी किया है इस नए नियम के अनुसार हर ग्राहक प्रति 30 मिनट में केवल 1 ही AEPS/आधार पे ट्रांसक्शन कर सकते है. 

यानी की हर ग्राहक 1 बार ट्रांसक्शन करने के बाद फिर 30 मिन्ट्स बाद ही दुबारा पैसे withdraw या पैसे डिपाजिट कर सकेगा. यह नियम 27 जनवरी 2022,  3 बजे से लागु कर दिया जायेगा। इस नियम को इस सिस्टम की कार्य कुशलता और ग्राहक सुविधा को और बेहतर बनाये रखने के लिए लाया गया है.

ये लेख ज़रूर पढ़े –
निष्कर्ष /Conclusion

मैं आशा करता हूं की कि आपको AEPS Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। और आपने इस पोस्ट से बहुत कुछ जानकारी प्राप्त की होंगी अगर फिर भी आपके मन में (Aeps Full Form In Hindi) को लेकर कोई सवाल हो तो, आप नीचे Comment box में comment करके पूछ सकते है.

अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ Share कर दीजिए .

Leave a Comment