Human Computer interaction (HCI) क्या है ? HCI in hindi- सरल भाषा में सम्पूर्ण जानकारी

वर्तमान के इस जगत में कंप्यूटर का बोल वाला है ऐसी कोई फील्ड नही जहाँ कंप्यूटर का इस्तेमाल न किया जाता हो, आज हम इस पोस्ट   में ह्यूमन और कंप्यूटर के सम्बन्ध HCI in hindihuman computer interaction kya hai के बारे में विस्तार से जानेंगे, पोस्ट के अंत तक आप पूरी तरह से HCI को समझ जायेंगे।

Human Computer interaction (HCI) क्या है – HCI in hindi

HCI ka full form in hindi- HCI जिसे ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शन कहा जाता है यह एक study है जिसमें computer सिस्टम और मनुष्य के बीच इंटरफ़ेस को डिज़ाइन और दोनों के बीच मेल मिलाप (interaction) का अध्यन किया जाता है. मान लीजिये यूजर को कंप्यूटर से कोई specific टास्क परफॉर्म करवाना है. अगर कंप्यूटर, मनुष्य द्वारा दी गयी instructions के हिसाब से टास्क प्रोसेस करता है और जो यूजर चाहता है वह आउटपुट प्रदान करता है तो वह एक सफल HCI है।

HCI हमें ऐसे इंटरफ़ेस बनाने में मदद करता है जो प्रोडक्ट उत्पाद बढ़ाये, उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर करे और सुरक्षा से संबंधित जोखिम को कम करें।

HCI 1980 के दशक में पर्सनल कंप्यूटिंग केआने के समय में आया था. Human computer interaction को MMI (man machine interaction ) या HMI (Human machine interaction) भी कहा जाता है. कंप्यूटर से मेल मिलाप करने के लिए मनुष्य इनपुट डिवाइस की मदद से interact करता है जैसे कीबोर्ड , माउस आदि।

HCI (Human computer interaction) के तीन भाग निम्नलिखित है.

  • User : यूजर वह होता है जो सिस्टम को इस्तेमाल करता है यूजर एक हो सकता है और एक से अधिक भी, हर यूजर अपने हिसाब से कंप्यूटर से मेल मिलाप करता है।
  • Computer : जब हम कंप्यूटर की बात करते है तो छोटे से बड़े पैमाने तक के सारे कंप्यूटर इसमें शामिल होते है जैसे टेबलेट, स्मार्टफोन, VCRs ये सब कंप्यूटर ही कहलाते है।
  • Interaction: ह्यूमन और कंप्यूटर के बीच में जो कम्युनिकेशन होता है उसे इंटरेक्शन कहते है. HCI का ये भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है क्युकी इसमें यह सुनिश्चित किया जाता है की ह्यूमन और कंप्यूटर के बीच होने वाला इंटरेक्शन सफलतापूर्ण हो।

HCI के उपयोग और अनुप्रयोग : (Uses and applications of HCI in hindi)

HCI का उपयोग लगभग सारे फ़ील्ड्स में देखा जा सकता है मुख्य रूप से इसका उपयोग UCD (user-centered design), UI (user interface) और UX (user experience) में किया जाता है।

HCI से संबंधित रिसर्च में इन चीजों पे फोकस किया जाता है – Research applications in this field focus on :

  1. बेहतर कंप्यूटर इंटरफ़ेस कैसे डिज़ाइन करें जो किसी विशेष टास्क को करने के लिए सक्षम हो जैसे सीखने की क्षमता, खोज, योग्यता और उपयोगिता।
  2. इस्तेमाल करने के आधार पर कैसे इंटरफ़ेस की तुलना और मूल्यांकन करें जिससे बेहतर interfaces डिज़ाइन किये जा सकें।
  3. कैसे वेरीफाई करें की उपयोगकर्ता एक असली यूजर या बोट है।
  4. ह्यूमन और कंप्यूटर के इंटरैक्शन के सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभावों का अध्ययन कैसे करें।

इंडस्ट्रीज जो HCI पे निर्भर हैUses of HCI in

  1. Healthcare Technologies. 
  2. Security and cybersecurity.
  3. Voice user interfaces and speed recognition technologies.
  4. Electronic commerce.
  5. User learning and Training.
  6. Virtual and Augmented Reality.
  7. System development.

Norman’s model of interaction in hindi

जैसा की मैंने ऊपर बताया कंप्यूटर और ह्यूमन के बीच होने वाला कम्युनिकेशन ही इंटरेक्शन कहलाता है, इसी इंटरेक्शन के उपर बहुत सारे मॉडल दिए गए है लेकिन आज हम सबसे फेमस, interesting, easy to use,  norman के interaction मॉडल के बारे में जानेंगे.

यह मॉडल execution और evaluation पर आधारित है जिसमें किसी टास्क को परफॉर्म करने के लिए सबसे पहले एक goal सेट किया जाता है और फिर उसको कुछ stages से गुजारने के बाद execute कर दिया जाता है. यही stages रिपीट होते रहते है इसीलिए इस मॉडल को execution-evaluation cycle भी कहा जाता है.

जरूर पढ़े – क्रिप्टोग्राफ़ी क्या है ? ये कैसे हमारी privacy को सुरक्षित करती है ?

नार्मन मॉडल की 7 Stages :

  1. Establish the goal.
  2. Forming the intention.
  3. specifying the action sequence.
  4. Executing the action.
  5. Perceiving the system state.
  6. Interpreting the system state.
  7. Evaluating the system state w.r.t goals and intention.

आईये अब इन्हें उदाहरण के साथ बारीकी से समझते है

  • Establish the goal- किसी भी टास्क को प्रोसेस करने के लिए सबसे पहले गोल सेट किया जाता है. Example : मान लीजिये की आप पलंग पे बैठे है और आपको पंखा चलाना है यह गोल सेट कर लिया.
  • Forming the intention- किस इरादे से उस टास्क को परफॉर्म करना चाहते है example : गर्मी लगने की वजह से पंखा चलाना है तो वो हमारा intention हो गया. 
  • Specifying the action sequence-  किसी भी टास्क को करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें. Example : पंखा चलाने के लिए आपको पलंग से उठ कर कुछ कदम चल कर जाना होगा.
  • Executing the action- इस स्टेज में टास्क को परफॉर्म कर दिया जाता है. Example : पंखा चलाने के लिए बटन को दबाना.
  • Perceiving the system state- टास्क के आउट को ग्रहण करना या समझना.
  • Interpreting the system state- सिस्टम स्थिति की व्याख्या करना.
  • Evaluating the system state w.r.t goals and intention- आखिरी स्टेज जिसमें गोल और इरादे के बीच का मूल्यांकन किया जाता है.

HCI के लक्ष्य – Goals of HCI in hindi –

HCI का लक्ष्य हमेशा से ही सुरक्षित, आसान, प्रभावी कार्यात्मक प्रणाली बनाना रहा है जिससे उत्पादन क्षमता बढाया जा सके. अच्छी उपयोगिता वाले सिस्टम्स तैयार करने के लिए डेवलपर को कुछ बातों पे ध्यान देना होगा.

  • उन Factors को समझना जिनसे यह निर्धारित किया जा सके की मनुष्य कैसे अपने लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है.
  • ऐसी टूल्स और तकनीक का निर्माण करना जिनसे  suitable प्रणाली को बनाया जा सके.
  • सुरक्षित , प्रभावी , कुशल इंटरेक्शन के गुणों को प्राप्त कर सके.

जरूर पढ़े : memory Hierarchy क्या होती है?

History of HCI in hindi- HCI का इतिहास

ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शन (HCI) अभ्यास का एक फील्ड है जोकी  1970 के दशक के अंत में और 1980 के दशक की शुरुआत में कंप्यूटर साइंस के इस फील्ड में सामने आया था.

और फिर संगठन का निर्माण हुआ जिसे ACM-SIGCHI के नाम से जाना जाता है जिसका पूरा नाम  Association for Computing Machinery- special interest group on computer-human interaction है.

ज़रूर पढ़े – सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल के बारे में जाने !

अंतिम शब्द :

मैं आशा करता हु की आपको human computer interaction (HCI) in hindi  के बारे में अच्छे से जानकारी हो गयी होगी . कृपया करके  यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें और नीचे कमेंट में बताये की कंप्यूटर साइंस के किस टॉपिक पे आपको पूरी जानकारी चाहिए .

हम वह जानकारी जल्दी से आपके लिए पोस्ट करेंगे अपने सवाल भी नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. 

धन्यबाद #digitalBano

Leave a Comment