mobile ki battery life kaise badhaye in hindi– स्मार्टफोन ने हमारी ज़िंदगी में एक एहम जगह बना ली है। रोजमर्रा में मोबाइल का उपयोग बहुतायत में हो रहा है। ऐसे में अक्सर स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ख़तम होने की समस्या होना आम बात है। क्या आपके स्मार्ट फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़तम हो जाती है और आपको बार बार अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए लगाना पड़ता। अगर आप भी इसी समस्या से परेशान है तो आप सही जगह पे आये है। अगर आपके मोबाइल की बैटरी ख़राब नहीं है और वो फिर भी जल्दी ख़तम हो जाती है। तो इस पोस्ट के ज़रिये जानेंगे की मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाए, साथ ही में इस पोस्ट में बताई गयी वो 9 तरीके ज़रूर अप्लाई करें।
मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाए :
नीचे बताये गए 9 शानदार तरीके आपके मोबाइल की बैटरी बचाने में मदद करेंगे और मोबाइल का बैटरी बैकअप भी बढ़ाएंगे।
#1 Notification Blink light बंद करें
Notification Light कुछ स्मार्टफोन्स में नीचे होती है और ज्यादातर फ़ोन्स में ऊपर होती है। आपके एंड्राइड फ़ोन की स्क्रीन जब ऑफ होती है तब अगर कोई notification आता है तो notification light blink करने लगती है। यह लाइट तब तक blink करती रहती है जब तक आप उस notification को देख न ले.
यह छोटी सी लाइट हमारे बैटरी को काफी हद तक खर्च करती है अगर आप इसको बंद कर देंगे तो आप काफी बैटरी बचा सकते है। इसको बंद करने के लिए अपने मोबाइल की settings में जाए फिर search bar में notification light सर्च करें। उसके बाद इस ऑप्शन पर क्लिक करके blink light ऑप्शन को off कर दें।
Path : Settings>search>Notification light>blinklight.
#2 Earphones को connect करके न छोड़े
आजकल सब earphones का यूज़ songs सुनने या movie देखने के लिए करते ही होंगे , लेकिन क्या आप जानते है जब आप इन्हे इस्तेमाल करने के बाद स्मार्टफोन में कनेक्ट करके छोड़ देते है तो यह बहुत मात्रा में बैटरी को खर्च करते है क्युकी इन्हे कनेक्ट करके छोड़ने से इनमें लगातार करंट Supply होता रहता है जिससे बैटरी की खपत ज्यादा होने लगती है और आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़तम हो जाती है। तो अब से इन्हे इस्तेमाल करने के बाद निकालना न भूले।
ज़रूर पढ़े- ग्रीन कंप्यूटिंग क्या है ? इसे करके पर्यावरण को बचाये
#3 Auto sync बंद कर दें
Auto sync के ज़रिये ही अलग-अलग Applications आपस में डाटा ट्रांसफर करती रहती है और यह प्रक्रिया background में चलती रहती है जिससे बैटरी तेजी से ख़तम होती है अगर आप इसको बंद कर देंगे तो काफी बैटरी बचाई जा सकती है ,

इसको बंद करने के लिए अपने एंड्राइड फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर sync सर्च करें, फिर आपको वहां पर accounts & sync का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके auto sync data को off कर दें।
Path : Settings>accounts & sync>auto sync
#4 Screen timeout सेट करें
जब आप स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के बाद उसे बिना लॉक किये छोड़ देते है तो स्क्रीन चालू रहती है जिससे काफी बैटरी खर्च होती है स्क्रीन का टाइम सेट करके भी बैटरी बचा सकते है, इसके लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं वहां sleep सर्च करें और उसको 15 या 30 seconds पे सेट करदें।
अब जब भी आप मोबाइल को लॉक करना भूल जायेंगे तो यह अपने आप ही 15 या 30 seconds में मोबाइल की स्क्रीन बंद हो जायेगी और लॉक जाएगा।
जरूर पढ़े – क्रिप्टोग्राफ़ी क्या है ? ये कैसे हमारी privacy को सुरक्षित करती है ?
Path : Settings>search>sleep.
#5 Dark mode अप्लाई करें
आप अपने मोबाइल में dark mode on करके भी बैटरी बचा सकते है। हर एंड्राइड फ़ोन में dark mode का फीचर ज़रूर होता है , इस मोड को चालू करते ही आपके मोबाइल में dark थीम अप्लाई हो जाती है जोकि बैटरी बचाने और आपकी आखों की सुरक्षा में काफी सहयोग करेगा। इस मोड को चालू करने के लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर dark mode सर्च करें फिर उस पर क्लिक करके dark mode चालू करदें।
path : Settings>search>dark mode.
ज़रूर पढ़े – शतरंज खेल कर अपना करियर कैसे बनाये।
#6 WhatsApp के लिए सेटिंग्स
व्हाट्स अप्प, एक ऐसी application है जो background में रन होती रहती है। मान लीजिये आप यूट्यूब पे कोई वीडियो देख रहे है और उस दौरान आपके व्हाट्सप्प में कोई वीडियो या इमेज भेजता है तो वो ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाता है जिस वजह से मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़तम होती है और इसके साथ हमारा इंटरनेट डाटा भी ख़तम होता है।

यह काम बैकग्राउंड में चलता रहता है. इसको बंद करने के लिए व्हाट्सप्प में जाएँ और data & storage usage पर क्लिक करें, अब when using mobile data, ये ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करके सभी options को अचयनित (Untick) करके ok पर क्लिक कर देना है. Whatsapp>data & storage usage>when using mobile data.
अब आपको कोई image या video भेजेगा तो वह automatically डाउनलोड नहीं होगा और आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप भी बढ़ेगा।
जरूर पढ़े- आधार कार्ड से लेनदेन कैसे करें
#7 Facebook के लिए सेटिंग्स
जब भी हम फेसबुक का यूज़ करते है और स्क्रॉल करते है तो लोगो की पोस्ट की हुई वीडियो auto play होने लगती है जिसके कारण हमारे मोबाइल का इंटरनेट डाटा और मोबाइल की बैटरी भी जल्दी ख़तम हो जाती है।
ऑटो प्ले को बंद करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट की settings & privacy पर क्लिक करें फिर वहां सेटिंग्स पे जाए , फिर नीचे की ओर स्क्रॉल करें वहां आपको media & contact का ऑप्शन दिखाई देगा उसे open करें ,फिर वहां आपको auto play का option दिखाई देगा उसपे क्लिक करके never auto play videos पे सेट कर देना है। अब आप कभी भी फेसबुक इस्तेमाल करेंगे तो वीडियो ऑटो प्ले नहीं होगी।
path : Settings>Settings & privacy>media & Contact>auto play>never auto play videos
जरूर पढ़े – 2021 में वेब डेवलपर कैसे बनें ?
#8 बैटरी स्टेटस चेक करें
बैटरी स्टेटस चेक करके आप अपने स्मार्टफोन में यह पता लगा सकते है की कोनसी service या application कितनी मात्रा में बैटरी की खपत रही है। बैटरी स्टेटस चेक करने के लिए आपके मोबाइल की सेटिंग में जाए और battery and performance वाले option में क्लिक करे। वहां आपको बैटरी कहाँ-कहाँ किस सर्विस द्वारा इस्तेमाल हो रही है वो डाटा दिख जाएगा।

वहीं पर आपको battery saver का ऑप्शन मिल जाएगा इस फीचर के ज़रिये आप अपने बैटरी को जल्दी ड्रेन होने से बचा सकते है , battery saver चालू करने के बाद यह आपके मोबाइल में चल रही गैर-ज़रूरी सर्विसेज को बंद कर देगा, जिससे बैटरी बचेगी और आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप भी बढ़ेगा। आप इस फीचर को पुरे दिन चालू करके रख सकते है।
path : Settings>battery & performance>battery optimization>battery saver
#9 automatic brightness सेट करें
automatic brightness सेट करने से भी बैटरी बैकअप बढ़ाया जा सकता। इसका ये फायदा होगा की जब भी आप धुप में अपना मोबाइल इस्तेमाल करेंगे तब automatically आपके मोबाइल की ब्राइटनेस बढ़ जायेगी और जब आप छाओं या अँधेरे या रात में इस्तेमाल करेंगे तो ब्राइटनेस कम कर देगा।
इस फीचर को set करने के लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर brightness सर्च करें फिर वहां आटोमेटिक ब्राइटनेस वाले ऑप्शन को चालू (enable) करदें।
path : Settings>search>brightness>automatic brightness
आज आपने क्या सीखा :
मैं आशा करता हूँ की ये 9 तरीके आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाने में सहायता करेंगे और आपको मोबाइल को बार बार चार्ज पर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाए– लाइफ मोबाइल पोस्ट से नयी जानकारी मिली हो तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताये की ये 9 तरीके आपको कैसे लगे।