क्या आप जानते है अपने इंडिया में लगभग 700 मिलियन active इंटरनेट users है। लेकिन इंटरनेट पर अपनी बात पहुंचाने के लिए ज़रूरी है वेबसाइट का होना। अब बड़े व्यापारों के साथ साथ छोट-छोटे बिज़नेस भी वेबसाइट बनवा रहे है। और websites को बनाने की जिम्मेदारी वेब डेवलपर की होती है। वेब डेवलपर एक बहुत सम्मान जनक पद है। आज इस पोस्ट जरिये, मैं आपको वेब डेवलपर बनने की पूरी यात्रा दिखाऊंगा। तो आईये जानते है, Web Designer Kaise Bane? और 2022 में Web Developer Kaise Bane?, Web Developer ke Liye Qualification और इसमें अच्छा करियर कैसे बनाया जा सकता है ?
वेब डेवलपर क्या है ?
आज के समय में पूरी दुनिया पर internet का राज है। जितने भी बिज़नेस है वो सब अपनी ऑनलाइन presence दुनिया भर में बढ़ाने के लिए website का उपयोग कर रहे है। अब इन websites को कोई तो बनाता होगा न ? तो वेब डेवलपर उस व्यक्ति को कहते है जो अलग-अलग coding languages को इस्तेमाल करके वेबसाइट बनाता है और उसे design करता है। मुख्य रूप से website को बनाने से लेकर उसे पूरी तरह से मैनेज करने तक का काम वेब डेवलपर का होता है। वेब डेवलपर बनने के लिए Web development सीखना होता है। और BCA, MCA जैसे डिग्री कोर्सेज करके अपने वेब डेवलपर career को एक अच्छी दिशा दे सकते है। आने वाले समय में इसकी डिमांड और अधिक बढ़ने वाली है।
वेब डेवलपर कैसे बनें? – Web Developer Banne ke Liye Kya Kare
2021 में अपनी पहचान बनाना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ जानकारी पाने के लिए ही नहीं बल्कि अपने सामान को बेचने और अपनी skills को प्रदर्शित करने के लिए भी यूज़ हो रहा है। ऐसे में बढ़ते हुए internet क्रेज के चलते websites और internet users भी बढ़ रहे है। यकीन मानिये web डेवलपर बन कर आप बहुत अच्छा career बना सकते है।
वेब डेवलपर बनने के लिए आपको web development skill सीखनी होगी। जिसमें नींचे बताई गई तीनो frontend, backend और database development में इस्तेमाल होनी वाली है, साथ में coding languages की अच्छी knowledge और पकड़ होनी चाहिए। जब आप web development सिख जाए तो प्रोजेक्ट्स बनाकर अपने resume में भी add करे।
वेब डेवलपर की जॉब पाने के लिए आपको practice भी बहुत करनी होगी। Web developer बनने के लिए आपको GitHub की भी जानकारी होनी चाहिए। GitHub एक version control system है। इसमें हम अपने projects host कर सकते है। इसके बारे में हम अगली पोस्ट में डिटेल में बात करेंगे।
वेब डेवलपमेंट क्या होता है ? –Web Development Kaise Sikhe
वेब डेवलपमेंट मे उन websites, web applications और web pages को बनाने के लिए किया जाता है जो web browsers पे चलते है। सरल भाषा में बताऊ तो जो भी वेबसाइट या एप्लीकेशन वेब पे चल रहा है उसको बनाने के लिए हम वेब डेवलपमेंट का प्रोसेस फॉलो करते है।
मुख्य रूप से इसमें तीन layers का अध्यन किया जाता है। वो तीन लेयर frontend ,backend और database layer है। जब एक वेबसाइट या वेब एप्लीकेशन बनायीं जाती है तो वो इन्ही 3 layers से गुज़र कर बनायीं जाती है। इन तीन layers में coding languages और उनसे होने वाले अलग-अलग काम शामिल है।

फ्रंटएन्ड वेब डेवलपमेंट क्या है ?
Frontend website का वो पार्ट होता है जिसे आप website visit करने पर देखते है जिससे यूजर इंटरैक्ट करता है। यानि की जब भी आप किसी वेबसाइट को visit करते होंगे तो वहां पे आपको images, text ,header, footer videos और buttons दिखाई देते होंगे और आप उनसे interact करते है। तो ये सब website का front end है। जब हम कोई वेबसाइट बनाते है तो frontend को ही सबसे पहले बनाया जाता है। इसे client-side development भी कहते है।
frontend को बनाने के लिए तीन coding languages का इस्तेमाल किया जाता है।
- HTML
- CSS
- Javascript
बैकेंड वेब डेवलपमेंट क्या है?
वेबसाइट का वो पार्ट होता है जो यूजर से hide होता है मतलब यूजर इसको देख नहीं सकता । इसे सिर्फ web developer द्वारा access ,create और modify किया जाता है। backend, frontend development को database server से कनेक्ट करता है। backend development में websites के logic लिखे जाते है। जैसे जब आप किसी वेबसाइट पे जाते है, वहां पर buttons पे click या sign up , log in करते है तो जो action परफॉर्म होता है वो backend में coding languages में लिखा जाता है। इसे हम server-side development भी कहते है।
Backend को बनाने के लिए इन coding languages का इस्तेमाल किया जाता है। इन में से कम से कम एक language जानना ज़रूरी है।
- Python
- Node js
- PHP
- Ruby
डेटाबेस वेब डेवलपमेंट क्या है ?
डेटाबेस में हमारी Website का डाटा स्टोर होता है। इसमें एक डेटाबेस repository होती है। जिसमें डाटा frontend से आता है और backend की मदद से डेटाबेस में स्टोर होता है। इसमें डाटा को retrieve , process या बदलने के लिए आपको databases की जानकारी होनी चाहिए।
इस लेयर में कुछ डटबसेस सिखने होते है आप कोई एक भी सिख सकते है। :
- MySQL
- Mongo DB
- PostgreSQL
वेब डेवलपमेंट कोर्स :
आप अपने नज़दीकी coaching इंस्टिट्यूट से भी सिख सकते है जहाँ पर web डेवलपमेंट सिखाई जाती हो। और अब तो बहुत सारे online courses भी इंटरनेट पे मौजूद है। अगर आप कोई कोचिंग या online courses afford नहीं कर सकते तो यूट्यूब पे सिख सकते है। मैं recommend करूँगा की आप यूट्यूब से सीखे क्युकी वहाँ पे आपका कोई पैसा भी नहीं लगेगा और आप किसी कोचिंग सेण्टर से ज्यादा और नया ही सीखेंगे। youtube से हिंदी और इंग्लिश दोनों में सिख सकते है।
ऐसा नहीं है की एक बार web development आने के बाद कुछ सिखने की ज़रूरत नहीं है, एक वेब डेवलपर जिंदगी भर सीखता है। क्युकी इंटरनेट पे बदलाव होते रहते है coding languages के different frameworks आते रहते है। और companies इन बदलावों को adopt करती है इन सब से update रहना भी ज़रूरी है। तभी आप सफल वेब डेवलपर कहलाएंगे ।
ज़रूर पढ़े – शतरंज खेल कर अपना करियर कैसे बनाये।
वेब डेवलपर बनने हेतु योग्यता और स्किल्स
दोस्तों, यु तो web development सिखने के लिए आपको योग्यता की ज़रूरत नहीं होती। लेकिन वेब डेवलपर पद पर किसी कंपनी में काम करने के लिए आपके पास कम से कम bachelor’s Degree होना आवश्यक है जैसे : BCA , B.sc CS,b.tech आदि।
कुछ कंपनियां ग्रेजुएशन में 60% से 70% तक marks का eligibility criteria भी रखती है। तो आपको ग्रेजुएशन में अच्छा Score बनाना भी ज़रूरी है। अगर आपके पास master डिग्री है तो आपको एक अच्छा सैलरी पैकेज भी मिल सकता है। जैसे : MCA , M.sc CS, M.tech आदि।
Web developer बनने के लिए ये स्किल्स अपने अंदर ज़रूर develop करें। :
- English की अच्छी समझ होने चाहिए और इंटरव्यू से देखा जाए तो English fluent भी होनी चाहिए।
- अपनी communication skills ज़रूर अच्छी करे।
- जटिल समस्याओ को solve करना आना चाहिए मतलब problem solving की अच्छी समझ
- Programming languages पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
वेब डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स कैसे बनाएं ?
जाहिर सी बात है प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए वेब डेवलपमेंट आनी चाहिए। पुराने ideas वाले प्रोजेक्ट्स बनाने से अच्छा है की नए प्रोजेक्ट्स बनाना शुरू करें और अपने portfolio या resume में add करें। जिससे कंपनियों में selection chances भी बढ़ जाएंगे और आपका experience भी बढ़ेगा। अपने Portfolio में minor और major प्रोजेक्ट्स शामिल करे। आप गूगल पे सर्च करके भी अच्छे projects ideas निकाल सकते है। frontend और backend के कुछ प्रोजेक्ट्स बनाते रहे।
वेब डेवलपर जॉब्स कैसे खोजें ?
Jobs की बात करे तो जब आप वेब डेवलपमेंट सिख ले तब अपने शहर में कंपनियां खोजें, वो समय समय पर web developer के पद पर job vacancies निकालती रहती है उनपे नज़र बनाकर रखे और मौका मिलने पर उनमें apply करते रहे।
आप Internshala वेबसाइट पे भी जाकर web डेवलपर के पद के लिए कुछ महीनो की इंटर्नशिप भी कर सकते है। जिससे आपको एक्सपीरियंस मिल जाएगा। फिर wipro ,TCS ,amazon ,accenture जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों में off-campus apply कर सकते है। ये companies Fresher के लिए भी अच्छे पैकेज पर jobs vacancies निकालती रहती है।
ज़रूर पढ़े – क्रिप्टोग्राफ़ी क्या है ? सरल भाषा में सम्पूर्ण जानकारी
Web Development me Career Kaise Banaye?
Freelancing : आपके पास freelancing करने का भी विकल्प है freelancing sites पे register करके अपने clients के लिए websites या web applications बनाकर भी मोटा पैसा कमा सकते है।
Business : आप अपना website development का बिज़नेस भी start कर सकते है।
भारत में वेब डेवलपर का वेतन –Web Developer ki Salary Kitni Hai?
किसी भी वेब डेवलपर की सैलरी उसके experience, और योग्यता के मुताबिक सैलरी तय की जाती है। भारत में fresher के तौर पर लगभग 20000-25000/month सैलरी होती है। और जब आपके पास experience हो जाता है तो 1 lakh/month तक सैलरी दी जा सकती है।
आज आपने क्या सीखा :
दोस्तों मैं आशा करता हु की ये article आपको पसंद आया होगा और आपने Web Designer Kaise Bane? और 2021 में Web Developer Kaise Bane, Web Developer ke Liye Qualification के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो गयी होगी। कृपा करके निचे कमेंट में बताये की किस टॉपिक पर आपको सम्पूर्ण जानकारी चाहिए। मैं आपके कमेंट का रिप्लाई ज़रूर करूँगा। और आपका दोस्त भी वेब डेवलपर बनने की सोच रहा है तो उसे ये पोस्ट शेयर ज़रूर करें।
sir apane bahot accha blog likha hai yah blog padhakar bahot logoko fayada hone wala hai sir very useful blog hai