ग्रीन कंप्यूटिंग क्या है

ग्रीन कंप्यूटिंग के अंतर्गत ऐसे कंप्यूटर devices बनते है  जिसमें कम radiation, कम बिजली की खपत होती है,  उसको आसानी से  recycle या reuse भी किया जा सके। 

www.digitalladka.com

Scribbled Arrow

ग्रीन कंप्यूटिंग क्यों करनी चाहिए ?

पर्यावरण के लिए  लाभदायक है

ग्लोबल वार्मिंग  को रोकने के लिए

लगने वाली लागत  और electricity की बचत होगी।

www.digitalladka.com

Scribbled Arrow

ग्रीन कंप्यूटिंग कैसे लागू कर सकते हैं।

पर्यावरण को ध्यान में रखकर खरीदारी करें

कागज़ का कम  इस्तेमाल करें

ऊर्जा संरक्षण

ग्राहक रणनीति विकसित करें

www.digitalladka.com

Arrow

ग्रीन कंप्यूटिंग के फायदे | 

हरित वातावरण बनाने में मददगार है।

संसाधनों का संरक्षण

कम खर्च में कंप्यूटिंग कर सकते है।

Recycling को प्रोत्साहित करता है जिससे electronic-waste कम होगा।

www.digitalladka.com

Arrow

www.digitalladka.com

Arrow

संभव है तो Desktop computer का इस्तेमाल करने की वजाये हमें notebook computers का उपयोग करना चाहिए।

बल्ब की बजाये मॉडर्न LED lights का उपयोग करना चाहिए। क्युकी LED lights, bulb की अपेक्षा कम ऊर्जा की खपत करती है।

www.digitalladka.com

Arrow
Scribbled Arrow

– CRT मॉनिटर का उपयोग करने से अच्छा है हमें LED मॉनिटर का इस्तेमाल करना चाहिए

www.digitalladka.com

Arrow

– प्रिंटर की cartridges ख़तम होने के बाद उसे फेंकने की बजाये उसको refill करवा ले।

 आने वाले समय में ग्रीन कंप्यूटिंग या ग्रीन टेक्नोलॉजी का भविष्य कैसे होगा और इसे गहराई से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें 

Scribbled Arrow